UP Police SI : आज से आवेदन शुरू, ऐसे करिये आसानी से अप्लाई

UP Police SI : यूपीपीबीपीबी एसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है, जहां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आज यानी 7 जनवरी से शुरू करेगा।

वहीं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है।

बता दें यह अभियान इंस्पेक्टर (एसआई)/दरोगा-गोपनीय, क्लर्क और लेखा पदों के लिए 921 रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। इनमें से 268 गोपनीय संवर्ग के लिए, 449 लिपिक संवर्ग के लिए और 204 लेखा संवर्ग के लिए हैं।

UP Police SI भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • जिसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक’
  • अब आवेदन पत्र पर आगे बढ़ने से पहले खुद को पंजीकृत करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।
  • वहीं इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

Also Read : UP Police Recruitment : कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.