UP Police Recruitment Exam : अभ्यर्थियों के लिए आज रात 12 बजे से फ्री बस सेवा होगी शुरू, जानिए कहाँ से मिलेंगी बसें
UP Police Recruitment Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन निगम, सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज, नगर निगम और शिक्षा विभागों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। परिवहन निगम अभ्यर्थियों को बसें में निशुल्क यात्रा की सुविधा देगा तो नगर निगम रात्रि विश्राम की व्यवस्था करेगा।
कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। राजधानी में 81 केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे और शाम 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। 23 अगस्त की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी गुरुवार 22 अगस्त रात्रि 12 बजे से बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
परिवहन निगम के जनसपंर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों की सुविधा 22 अगस्त से 26 अगस्त तक और 29 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रवेश पत्र की छाया प्रति परिचालक को देनी होगी। निशुल्क यात्रा की सुविधा परीक्षा के 24 घंटे पहले और 24 घंटे बाद तक उपलब्ध होगी।
महानगरीय सेवाओं का शत प्रतिशत संचालन किया जाएगा। निगम लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक आर के त्रिपाठी ने बताया कि राजधानी में 50 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। लखनऊ समेत सभी बड़े महानगरों में सिटी बसों का संचालन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा।
कहां से मिलेंगी, किस रूट की बसें
परीक्षा के दिन बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर जाने वाली बसों का संचालन अवध बस अड्डा से किया जाएगा। कानपुर, उन्नाव, रायबरेली जाने वाली बसें आलमबाग और सुल्तानपुर रूट की बसें चारबाग बस अड्डा से संचालित की जाएंगी। कैसरबाग से हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर, गोंडा, शाहजहांपुर, बरेली आदि रूट की बसें मिलेंगी।
ये भी पढ़ें – Air India के विमान में बम की धमकी से हड़कंप, खाली कराया गया तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट