UP Police Recruitment Exam: भर्ती के लिए दूसरे राज्यों से उमड़ी भीड़, 6 लाख से ज्यादा आवेदन
UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती की परीक्षा कल यानी 23 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा को लेकर देशभर से बड़ी संख्या में अभ्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं. यूपी के अलावा देश के तमाम राज्यों से हजारों युवाओं ने इस परीक्षा के लिए आवेदन दिया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए दूसरे राज्यों से ही 6,30,481 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों पर सिपाही की सीधी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 23, 24,25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होनी हैं. इस परीक्षा के लिए देश के 26 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से आवेदन आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा बिहार के युवाओं ने आवेदन किया है. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश और राजस्थान का नंबर है. इनके अलावा दिल्ली, पंजाब, बंगाल, गुजरात, गोवा और पुडुचेरी जैसे अन्य राज्यों के नाम भी इस लिस्ट में हैं.
दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में आए आवेदन
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों में यूपी के बाद बिहार सबसे ऊपर है. बिहार से कुल 2,67,296 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है जबकि मध्य प्रदेश से 98,400, राजस्थान से 97,276, हरियाणा से 74,767, दिल्ली से 42,260, झारखंड से 17,112, उत्तराखंड से 14,627, पश्चिम बंगाल से 5,512, पंजाब से 3,404 और महाराष्ट्र से 3,151 अभ्यार्थियों ने आवेदन दिए हैं.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर को बोर्ड की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पहले से ही सख्त गाइडलाइंस जारी की गई है.
वहीं, परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यार्थी यूपी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. फिर चाहे वो किसी भी राज्य से आते हों. इसके लिए उन्हें अपनी एडमिट कार्ड दिखाना होगा.
परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिस पर परीक्षा केंद्र से लेकर अभ्यार्थियों के रोल नंबर की भी जानकारी है. अभ्यार्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए दिए हैं. इसके साथ ही उन्हें अपने साथ फ़ोटो आईडी भी रखने को कहा गया है. ताकि उनका सत्यापन हो सके. आपको बता दें कि आधे घंटे पहले अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी.