UP Police Bharti: दस्तावेज जांच और फिजिकल परीक्षा शुरू, 6000 अभ्यर्थी पहले दिन हुए शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार से दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा शुरू हो गई। प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइनों में आयोजित इस परीक्षा में पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी शामिल हुए।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि अगस्त में आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर कटऑफ सूची जारी की गई थी। इसमें चयनित 1,74,316 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए चरणबद्ध तरीके से बुलाया गया है।
परीक्षा प्रक्रिया और अगला चरण
दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड ने बताया कि इस संबंध में सूचनाएं जल्द जारी की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षा के दौरान गड़बड़ी मिलने पर अभ्यर्थी का आवेदन तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।
तो वहीं अगर कोई अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षा से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह उसी दिन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके निस्तारण के लिए एक अपर पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया है, जो अपनी मौजूदगी में दोबारा परीक्षण कराएंगे। यदि अभ्यर्थी दूसरी बार भी असफल रहता है, तो उसे भर्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
जिन अभ्यर्थियों के पास परीक्षा में शामिल होने के लिए नियत समय पर उपस्थित होने का वैध कारण है, वे संबंधित जिले के नोडल अधिकारी से दूसरी तिथि पर परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के सभी चरण पूरे होने के बाद ही अभ्यर्थियों के अंकों का पूरा विवरण जारी किया जाएगा। वहीं, शारीरिक मानक परीक्षा का परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा।
Also Read: Bahraich Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार