UP Police Recruitment : प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही जारी होंगे अभ्यर्थियों के अंक, भर्ती बोर्ड का बयान

UP Police Constable Recruitment : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के संबंध में एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि भर्ती का अंतिम परिणाम भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही जारी किया जाएगा। बोर्ड के अनुसार, जैसे यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) भर्ती परिणाम जारी करता है, ठीक उसी प्रकार इस भर्ती प्रक्रिया का परिणाम भी अंतिम चरण के बाद ही सार्वजनिक किया जाएगा। भर्ती के परिणाम के साथ-साथ अभ्यर्थियों के अंक भी जारी किए जाएंगे।

कट ऑफ लिस्ट जारी, दस्तावेज़ परीक्षण और शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित

बृहस्पतिवार को बोर्ड ने लिखित परीक्षा का परिणाम (कट ऑफ) जारी किया। कट ऑफ लिस्ट में वरिष्ठता के आधार पर पदों के ढाई गुना यानी कुल 1,74,306 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। इन चयनित अभ्यर्थियों को दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेज़ परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

पाँच दिन में 10 पालियों में हुई थी परीक्षा

अगस्त माह में आयोजित इस भर्ती परीक्षा में करीब 49 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए भर्ती बोर्ड ने कड़े सुरक्षा उपायों का पालन किया।

पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) कानून के तहत परीक्षा आयोजित की गई। इसके तहत केवल सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

परीक्षा का आयोजन 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर किया गया था और सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी थी। इसके अलावा, परीक्षा से संबंधित सभी कार्यों के लिए अलग-अलग वेंडर नियुक्त किए गए थे, ताकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.