UP Police Paper Leak: पीएसी कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज जमा कराने का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराने के आरोप में ‘प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी’ (पीएसी) के एक कांस्टेबल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद कुमार को एक जनवरी को गिरफ्तार किया गया जो वाराणसी में पीएसी की 36वीं वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और फर्जीवाड़े में शामिल उसके अन्य साथी विशाल, तुषार तथा अंकित को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में ‘उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023’ के लिए दस्तावेज सत्यापन और बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।

प्रवक्ता ने बताया एक अभ्यर्थी 30 दिसंबर को दस्तावेज सत्यापन और बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया में भाग लेने लिए आया जिसने अपना नाम बदलकर ‘अभय सिंह’ कर लिया और 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा दोबारा पास करने के प्रमाण पत्रों के आधार पर उपरोक्त भर्ती के लिए पंजीकरण किया।

उन्होंने कहा बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान मामला संदिग्ध पाया गया। गहन पूछताछ करने पर अभ्यर्थी ने अपना असली नाम अरविंद कुमार बताया। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध इकोटेक-तीन पुलिस थाने में 31 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया गया और पुलिस ने एक जनवरी को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जबकि उसके साथियों को तीन जनवरी को गिरफ्तार किया गया।

Also Read: Ayodhya News: मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सीएम योगी का दौरा, कार्यकर्ता संवाद में लेंगे फीडबैक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.