अलर्ट मोड पर यूपी पुलिस, वक्फ संशोधन बिल को लेकर डीजीपी ने जारी किया फरमान

Sandesh Wahak Digital Desk: बुधवार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है। इसी बीच, छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें सभी छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है।

यह आदेश प्रदेश के सभी बड़े पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वर्तमान परिदृश्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। डीजीपी के आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि जो अधिकारी और कर्मचारी पहले से स्वीकृत छुट्टी पर गए हैं, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर वापस लौटने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही, यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिलों के पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विपक्ष द्वारा वक्फ संशोधन बिल का विरोध किए जाने के बीच, पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों जैसे बरेली, अलीगढ़, रामपुर और मेरठ में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read: अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन बिल को बताया असंवैधानिक, बोले- हम इसके खिलाफ मजबूती…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.