अब अपराध के बाद भाग नहीं पाएंगे बदमाश, यूपी पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान, DGP ने दिए निर्देश
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक प्रभावी योजना तैयार की है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में नाकाबंदी योजना लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना के अनुसार, किसी भी अपराध के तुरंत बाद संबंधित जिले की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। जिससे अपराधियों को भागने का मौका नहीं मिलेगा।
जिलों में नाकाबंदी के लिए खास तैयारी
प्रदेश पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के थाना क्षेत्रों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को नए सिरे से चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पड़ोसी जिलों को जोड़ने वाले रास्तों की पहचान कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों के नए रास्तों को भी चिन्हित किया जाएगा। इन रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बैरियर और नाइट विजन उपकरण लगाए जाएंगे। पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस रहेंगे, ताकि हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर प्रभावी निगरानी हो सके।
तो वहीं नाकाबंदी योजना के तहत जिले की पुलिस फोर्स के साथ बीट प्रभारी और डायल 112 के पुलिसकर्मियों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। समय-समय पर नाकाबंदी योजना की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। ताकि योजना को और सशक्त बनाया जा सके।
अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का सख्त कदम
यह योजना जिला, रेंज, और जोन स्तर पर लागू की जाएगी। डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अपराधी वारदात के बाद जिले की सीमा से बाहर न जा सके। अपराधी को वहीं पकड़ लिया जाएगा या उसकी पहचान और सुराग तुरंत हासिल किए जाएंगे।
Also Read: Lucknow News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट में टक्कर, स्टाफ के कई सदस्य घायल