UP Police: खाकी ने नहीं दिया साथ, घायल पत्नी को देख फूटा दरोगा का गुस्सा
Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ खाकी का मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अफसरों को अपने ही साथियों की मदद से मानो सरोकार नहीं रह गया है। सिर्फ यही नहीं स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भले प्रदेश भर में सुविधाएं चाक चौबंद होने का दावा करते हैं। इसके इतर देर रात दरोगा को अपनी घायल पत्नी के लिए अस्पताल में दवाएं तक नहीं मिलीं।
प्रयागराज में तैनात सब इंस्पेक्टर ने यूपी सरकार के बेहतर कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। पीडि़त सब इंस्पेक्टर सोमवार को किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर अयोध्या आए थे। यहां से देर रात घर वापस जा रहे थे।
नीलगाय को बचाते समय हुआ था हादसा
तभी रास्ते में नीलगाय को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीचे पानी में गिर गई। पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने बताया कि रात एक बजे कई स्थानीय पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। सब इंस्पेक्टर महेश पांडेय के मुताबिक, अस्पताल में दवाई तक नहीं मिली, जबकि पत्नी के सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा था। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है।
प्रयागराज में तैनात सब इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि मेरे साले की सास का देहांत हो गया था। सोमवार को उनकी तेरहवीं थी। उसी में शामिल होने के लिए आया था। फिर जब जलालपुर पिपरी से अपने घर के लिए जा रहा था।
तभी पोहपी गांव के पास नील गाय को बचाने के चक्कर में मेरी गाड़ी (कार) दाहिने साइड नीचे पानी में गिर गई थी। महेश पांडेय ने बताया कि रात एक बजे मदद के लिए एसएचओ बीकापुर, एसएचओ पूराकलंदर, भदरसा चौकी इंचार्ज, शाहगंज चौकी को जानकारी दी थी, लेकिन उसके बावजूद कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली।
सब इंस्पेक्टर बोले, कोई मदद नहीं मिली
पीडि़त सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, घटना बीती देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह हो गई है। कोई मदद नहीं मिली है। आखिर यहां का प्रशासन क्या कर रहा है। महेश पांडेय ने बताया कि हम हॉस्पिटल गए थे, मेरी पत्नी के सीने में बहुत दर्द हो रहा था। डॉक्टर ने कहा कि मैं सिर्फ इंजेक्शन दे सकता हूं, मेरे पास कोई दवा नहीं है। बाकी सुबह मेडिकल स्टोर से दवा खरीद लीजिएगा। सब इंस्पेक्टर ने डॉक्टर से कहा कि कोई दवा तो दे दो रात में हम कहां जाएं तो डॉक्टर ने कहा कि दवा हमारे पास नहीं है, इंजेक्शन लगा दे रहे हैं।
सपा ने कसा तंज, अयोध्या पुलिस ने दिया जवाब
सपा मीडिया सेल ने सोशल मीडिया पर इस मामले में तंज कसा, जिसके बाद अयोध्या पुलिस ने भी जवाब दिया है। अयोध्या पुलिस के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक बीकापुर द्वारा पुलिस बल के साथ सब इंस्पेक्टर महेश पांडेय और पत्नी को दुर्घटना ग्रस्त वाहन से सकुशल बाहर निकाल कर दवा इलाज के लिए रवाना किया गया है। यह भी बताया गया कि थाना बीकापुर पुलिस द्वारा महेश पांडेय का पूर्ण सहयोग किया गया है।
Also Read: Sanjauli Masjid Case: अवैध प्रदर्शन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज