पेपर लीक रोकने के लिए यूपी पुलिस ने जारी किया ई-मेल ID और व्हॉट्सऐप नंबर
Sandesh Wahak Digital Desk : 18-19 फरवरी 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इस परीक्षा के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यूपी पुलिस पेपर लीक की घटना ने सभी को परेशान कर दिया था.
अब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को फिर से आयोजित की जा रही है. इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को बिल्कुल ठीक तरह से आयोजित करवाने के लिए खास तैयारी की जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक जरूरी नोटिस भी जारी किया है.
इसमें एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देकर लोगों से पेपर लीक, परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग से जुड़ी जानकारी देने का अनुरोध किया गया है. अगर इन बातों की जानकारी पहले से मिल जाएगी तो बाद में होने वाली परेशानी से बचा जा सकेगा.
यूपी पुलिस ने की लोगों से अपील
भर्ती परीक्षाओं की शुचिता भंग करने संबंधी किसी भी प्रयास की जानकारी यथा- पेपर लीक, पेपर क्रय-विक्रय (खरीद-बिक्री), परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग अथवा अन्य किसी भी अवांछनीय गतिविधि की जानकारी बोर्ड को निम्न माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकती है.’
अगर आपको यूपी पुलिस पेपर लीक की जानकारी मिलती है तो आप satarkta.policeboard@gmail.com पर मेल या व्हॉट्सऐप नंबर, 9454457951 पर मैसेज कर सकते हैं.
Also Read : अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर CM योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा