UP Police Exam : LU सहित एफिलेटेड Colleges में रहेगा अवकाश, जानिये कब शुरू होगी पढ़ाई
UP Police Exam : सिपाही भर्ती परीक्षा के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय सहित संबद्ध सहयुक्त महाविद्यालय में 31 अगस्त तक अवकाश रहेगा। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने अवकाश को लेकर एक पत्र जारी कर दिया है। पात्र के अनुसार परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कई महाविद्यालय केंद्र बनाए गए हैं। जिन महाविद्यालय के शिक्षकों ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई है। उन महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर अवकाश का निर्णय ले सकते हैं। पुलिस परीक्षा संपन्न होने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी और उससे सम्बद्ध परीक्षा केंद्र बनाये गए कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होगी।
गौरतलब है कि यूपी में 60,244 पदों पर सिपाही की सीधी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 23, 24,25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा। राजधानी के 81 केंद्रों पर लिखित परीक्षा होनी है। सुबह 10 से 12 बजे और शाम 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास स्थित फोटो कॉपी मशीन की दुकानों, साइबर कैफे, मोटरसाइकिल स्टैंड आदि के आस-पास प्रभावी चेकिंग की जाएगी। वहीँ राजधानी में परीक्षा से पहले कई रास्तों पर डाइवर्जन लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – UP Police Exam : परीक्षा के चलते लखनऊ में बंद रहेंगे ये रास्ते, बाहर निकलने से पहले पढ़िए ये जरूरी खबर