UP Police Exam : रायबरेली और आगरा में पकड़े गए मुन्ना भाई, जांच में जुटी पुलिस

UP Police Exam : यूपी के 67 जिलों में दो पालियों में पहले दिन की परीक्षा संपन्न हुई है। यूपी के डीजीपी समेत पूरा पुलिस महकमा परीक्षा को सकुशल संपन्न करने में लगा हुआ है। वहीँ पहली पाली की परीक्षा में रायबरेली में एक परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए युवक ने इयरफोन लगा रखा था। सेंटर निरीक्षक ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस को युवक ने बताया कि वो भूलवश अपना इयरफोन साथ ले आया था। जांच के बाद पुलिस ने उपेंद्र सिंह नाम के अभ्यर्थी को हिरासत में ले लिया। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई कर रही है।

वहीं आगरा में परीक्षा के दौरान एक युवक को फर्जी आधार कार्ड दिखने पर हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना शाहगंज क्षेत्र के साकेत इंटर कॉलेज में विवेक नाम के युवक को परीक्षा केंद्र पर विमल कुमार के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाने पर पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें – लखनऊ के 9 गांवों में रजिस्ट्री पर रोक, आवास विकास परिषद करेगा भूमि अधिग्रहण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.