UP Police Exam : आज से अभ्यर्थियों के लिए शुरू होगी फ्री बस सेवा, 30 और 31 अगस्त को है परीक्षा

UP Police Exam : यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन आगामी 30 और 31 अगस्त को किया जाना है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गुरुवार रात से अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा शुरू करेगा। अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाने के लिए निगम ने रोडवेज और सिटी बसों का प्रबंध किया है। जिनका संचालन पूर्व निर्धारित बस स्टैंड से किया जाएगा। परीक्षा की तारीख के एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक परीक्षार्थी प्रदेश भर में रोडवेज बसों से निःशुल्क परीक्षा सेंटर तक पहुंच सकेंगे।

बताते चलें कि पूर्व में 23, 24 व 25 अगस्त को परीक्षा के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक निःशुल्क बसों की सेवाएं अभ्यार्थियों को मुहैया कराई गई थीं। इसी प्रकार से 30 व 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर 29 अगस्त से 1 सितंबर तक रोडवेज बसों की निःशुल्क सेवाएं अभ्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

बीते दिनों हुई परीक्षा के दौरान लखनऊ से करीब 75 हजार अभ्यार्थियों को निःशुल्क बसों की सुविधा दी गई थी। परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र की एक छाया प्रति बस कंडक्टर को देनी होगी। अभ्यार्थियों के लिए बसों की सुविधा चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन पर मिलेगी। जबकि सिटी बसों से भी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिखाकर नि:शुल्क सफर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें – कानपुर में CM योगी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा-हमने दिया सुरक्षा, सुशासन का माहौल

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.