UP Police Exam : सिपाही भर्ती परीक्षा में ड्यूटी से 136 शिक्षक रहे अनुपस्थित, शिक्षा विभाग काटेगा वेतन

UP Police Exam : आज सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह ही अभ्यर्थियों की कतार लग गई है। इसके साथ ही प्रवेश भी शुरू हो गया है। परीक्षा पांच दिनों में पूरी होगी। इसके लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। यूपी डीजीपी खुद परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं।

यूपी सिपाही भर्ती की परीक्षा से 136 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी और उनका वेतन काटा जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

DGP प्रशांत कुमार ने किया निरीक्षण

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि आज परीक्षा का दूसरा दिन है। सुचारुरूप से परीक्षा हो रही है। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है। सभी व्यवस्थाएं ठीक तरीके से चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि कल अनुचित साधनों का प्रयोग करत हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी टीम लगातार नजर रख रही है। सभी केंद्रों पर लोकल पुलिस और अधिकारी तैनात हैं। एक-एक अभ्यर्थी को चेक किया जा रहा है। 10 पालियों में परीक्षा हो रही है जोकि पांच दिन चलेगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं हो रही हैं।

 

Also Read: UP by-Election: यूं ही नहीं योगी की शान में कसीदे गढ़ रहे केशव, इस बार सीएम को खुलकर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.