विराट और गंभीर के बीच हुई बहस में यूपी पुलिस की मजेदार एंट्री, ट्वीट हो रहा वायरल
Sandesh Wahak Digital Desk : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गत सोमवार को खेले गये आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के बाद टीम के मेंटॅर गौतम गम्भीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस की चर्चा के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना पर मजेदार मीम बनाकर अपनी डायल 112 सेवा का प्रमोशन किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार देर रात किये गये ट्वीट में कहा, ‘कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें।’
बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112 pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023
करीब 15 लाख लोगों द्वारा देखी और 41 हजार लोगों द्वारा लाइक की गयी इस पोस्ट के साथ, इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच सोमवार को मुकाबले के बाद गौतम गम्भीर और विराट कोहली के बीच हुई तीखी बहस-मुबाहिसे की घटना की तस्वीर भी डाली गई है।
आपात स्थिति में 112 डायल करें
यूपी पुलिस ने इस पोस्ट के साथ एक संदेश भी डाला है, जिसमें लिखा है, ‘बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।’ गौरतलब है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल की लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मुकाबला हुआ था।
इस दौरान बेंगलूर के खिलाड़ी विराट कोहली और सुपरजायंट्स के नवीन उल हक के बीच मैदान पर कहासुनी हुई थी। मैच खत्म होने के बाद सुपरजायंट्स के मेंटॅर गौतम गम्भीर और कोहली के बीच भी तीखी झड़प हो गयी। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर आ गई। इस मामले में कोहली और गम्भीर पर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
Also Read :- अखिलेश यादव का आरोप, कहा- बसपा और बीजेपी के बीच सांठगांठ, सावधान रहें