UP Police Constable Result 2024: जारी होने वाला है सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम, CM योगी ने दिए निर्देश

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होने वाला है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दे दिए हैं।

अब ऐसे में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे करीब 32 लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। यूपी पुलिस प्रोन्नति भर्ती बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है।

मुख्यमंत्री योगी ने भर्ती बोर्ड को अक्टूबर के लॉस्ट तक सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर सीएम योगी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में एक ट्वीट किया गया है।

ट्वीट में लिखा गया कि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें। रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं। परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है।

बता दें कि यूपीपीबीपीबी सिपाही लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण में 23, 24, 25 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था। जबकि दूसरा चरण 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था।

Also Read: Amethi Massacre : सीएम योगी से मिला शिक्षक का पीड़ित परिवार, मनोज पांडेय रहे मौजूद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.