UP Police Constable Recruitment 2024 : सूचना पर्ची डाउनलोड करने में आ रही समस्या, अपनाएं ये उपाय

UP Police Constable Recruitment 2024 : आगामी 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दो-दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए जिलों में बनाये गए परीक्षा केंद्रों से जुडी सूचना पर्चियां डाउनलोड करने में अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वेबसाइट कई बार काम ही नहीं करती है या फिर कई बार प्रिंटआउट फंस जाता है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने जानकारी दी है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि अभ्यर्थी तकरीबन 20 से 25 मिनट के अंतराल पर सूचना पर्ची डाउनलोड करें। इससे समस्या काफी हद तक नहीं आएगी।

मिलेगा 5 मिनट का अतिरिक्त समय

सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पांच मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा के समय में अतिरिक्त पांच मिनट प्रदान किए जाने की मांग की थी। जिस पर बोर्ड ने अतिरिक्त पांच मिनट प्रदान किए जाने का निर्णय किया है।

केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त समय को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। एक अधिकारी का कहना है कि कई बार अभ्यर्थियों की चेकिंग व सुरक्षा से जुड़े अन्य कारणों से कुछ अभ्यर्थियों को एक-दो मिनट की देर भी हो जाती है। इसके चलते ही अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त समय प्रदान किए जाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें –http://Kolkata Murder : IMA के निर्देश पर लखनऊ के निजी अस्पतालों में भी स्ट्राइक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.