UP Police Constable Re-exam : 60 हजार यूपी पुलिस कॉन्सटेबल अभ्यर्थियों के लिए नया अपडेट
UP Police Constable Re-exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस कॉन्सटेबल के री-एगजाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने पुलिस कॉन्सटेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23,24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का फैसला लिया गया है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से परीक्षा की तारीखों में अंतराल दिया गया है। प्रत्येक दिन परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी बस से निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
पुलिस कॉन्सटेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा जो फरवरी में पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी। सीएम योगी ने परीक्षा रद्द (UP Police Constable Exam Cancel) करते हुए छ महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था।
इसके बाद दोबारा परीक्षा कराने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा 19 जून को जारी निर्देशों के तहत केंद्रों का चयन, अभ्यर्थियों का सत्यापन, पेपर लीक, सॉल्वर, नकल आदि रोके जाने संबंधी सभी मानकों के अनुसार होगी।
Also Read : राहुल गांधी को मिला केंद्रीय मंत्री के दर्जे का बंगला, बहन प्रियंका ने किया मुआयना