UP Police Constable Paper Leak : पेपर लीक मामले में 4 आरोपी हुए गिरफ्तार, मार्कशीट समेत तमाम सामग्री बरामद

UP Police Constable Paper Leak : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी सर्विलांस सेल, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर और इटावा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से अभ्यर्थियों की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद हुआ है। इसके पहले इस मामले में पेपर लीक के आरोपी नीरज यादव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

जहां वह बलिया का रहने वाला है और पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था, वहीं बाद में उसने नौकरी छोड़ दी थी। उसे ही मथुरा के एक शख्स ने आंसर की भेजी थी, एसटीएफ इस मामले में जांच कर रही है।

बता दें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था और पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश जारी किया था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अभ्यर्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे, वहीं अधिकारियों को अगले 6 महीने में फिर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने का आदेश दे दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हम लोगों ने पहले दिन से ही संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही है तो यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है।

Also Read : ‘आप क्यों घबराए हुए हैं’ CBI के नोटिस पर अखिलेश यादव ने किस पर कसा तंज?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.