UP PCS : पीसीएस 2023 का परिणाम हुआ जारी, जल्द जारी होगी इंटरव्यू की डेट
UP PCS Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया, वहीं कुल 451 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार साक्षात्कार का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।
बता दें पीसीएस के 254 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा इस वर्ष 26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज और लखनऊ के केंद्रों में आयोजित की गई थी। पीसीएस के 20 प्रकार के 254 पदों में से छह प्रकार के 104 पद ऐसे हैं, जिन पर चयन केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। दूसरी ओर तीन माह के भीतर मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है जो एक रिकॉर्ड है।
ऐसे करें चेक
- यूपी पीसीएस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर latest updates के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद UPPSC UP PCS Result 2023 Mains Exam के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Check Result के लिंक पर क्लिक करें।
- सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट मे खुल जाएगी।
- पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करें।
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
Also Read : न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में आयी वैकेंसी, इतनी है सैलरी