UP Politics : नुसरत अंसारी को लगा बड़ा झटका, गाजीपुर सीट से पर्चा हुआ खारिज

UP Politics : माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत का पर्चा खारिज हो गया है, जहां उन्होंने गाजीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया था। उनकी ओर से सपा प्रत्याशी के तौर पर दो पर्चे भरे गए थे और दोनों ही निरस्त हो गए हैं, वहीं अब वो गाजीपुर से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगी।

मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने बीते दिनों कहा था कि हमारे बाबा अफजाल अंसारी के साथ ही हमारी बड़ी बहन नुसरत वैकल्पिक रूप से नामांकन कर रही हैं, जहां कानूनी वजहों से अफजाल चुनाव नहीं लड़ पाए तो नुसरत चुनाव लड़ेंगी। बाबा (अफजाल) के केस की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है, उम्मीद है कि हमारे साथ इंसाफ होगा।

इसके पहले अफजाल ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल करते हुए कहा था कि प्रावधान है कि एक कैंडिडेट के होते हुए भी दूसरा कैंडिडेट नामांकन कर सकता है, इसलिए समाजवादी पार्टी ने फॉर्म दो सीटों में जारी किए और उसमें सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट नुसरत हैं।

एक सेट मेरे नाम से और दूसरा नुसरत के नाम से जारी हुआ था, इसके अलावा नुसरत की तरफ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी पर्चा दाखिल किया गया है, जिसमें 10 नए प्रस्तावक हैं।

Also Read : ‘यूपी में नहीं खुलेगा कांग्रेस का खाता…’, CM योगी ने दी मल्लिकार्जुन खरगे को ये सलाह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.