सैर-सपाटे में यूपी नंबर वन,काशी-मथुरा ने इन जगहों को छोड़ा पीछे
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तर प्रदेश से जुड़ी हुई है, जहाँ धार्मिक नगरी काशी और मथुरा ने नीलगिरी की पहाड़ियों पर बसे तमिलनाडु के दो दशकों तक पर्यटकों को आकर्षित करने के कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। वहीं पिछले एक वर्ष के दौरान तमिलनाडु के विभिन्न शहरों में जहां 22 करोड़ पयर्टक पहुंचे हैं, जहाँ उत्तर प्रदेश के दो शहरों काशी और मथुरा में 23 करोड़ पर्यटक आए हैं।
वहीं यह धार्मिक पर्यटन का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं देश और दुनिया के सैलानियों के लिए तमिलनाडु के समुद्र तट, दुर्गम पहाड़ियों पर बसे शहर पहली पसंद रहते हैं। जहाँ वर्ष 2022-23 के दौरान रामेश्वरम में करीब 10 करोड़ पर्यटक पहुंचे, ठीक इसी तरह कन्याकुमारी में सैलानियों का आंकड़ा सात करोड़ तक पहुंचा है।
जहाँ चार करोड़ और पर्यटक आए हैं, वहीं बदलते उत्तर प्रदेश के नव्य, भव्य और दिव्य काशी विश्वनाथ धाम और मुरली मनोहर की जन्मस्थली मथुरा ने तमिलनाडु के सभी शहरों को पछाड़ दिया है।
तमिलनाडु में पर्यटकों की संख्या (आंकड़ों में)
रामेश्वरम 10 करोड़
धनुषकोड़ी 04 करोड़
कन्याकुमारी 7 करोड़
वन्य अभ्यारण्य में एक करोड़
UP में पर्यटकों की संख्या (आंकड़ों में)
काशी 12 करोड़
मथुरा 11 करोड़
अयोध्या 6 करोड़
प्रयागराज 2.5 करोड़
Also Read: Lucknow Crime: कौशल किशोर के घर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार