UP : अब बिना NET, PhD के बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, जानिए सरकार का नया प्लान
Assistant Professor Job : यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नया नियम लाया गया था, जिसमें कहा गया था कि Assistant Professor बनने के लिए पीएचडी जरूरी नहीं है, वहीं NET पास को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए न्यूनतम योग्यता माना जाएगा।
ठीक इस बीच यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट पास को खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया है, नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत देश के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए शुरू की गई प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना (POP Scheme) को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गंभीर पहल की है।
बता दें यूजीसी ने यूपी के स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर नियुक्ति के लिए प्रोत्साहित किया है, इसके साथ ही इस मामले में प्रगति के बारे में जानकारी भी मांगी है।
यह है POP Scheme
प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना के तहत देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां होंगी, जिसमें आवेदन करने के लिए पीएचडी और नेट की योग्यता नहीं होगी। वहीं कैंडिडेट्स के पास प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उद्योग और अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए कौशल आधारित शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करके उच्च शिक्षा को बदलने का प्रयास कर रही है। जहां इस दिशा में, यूजीसी ने “प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस” नामक पदों की एक नई श्रेणी के माध्यम से उद्योग और अन्य पेशेवर विशेषज्ञता को शैक्षणिक संस्थानों में लाने के लिए एक नई पहल की है।
Also Read : टेक्निकल ऑफिसर के पद के लिए UPSC में वैकेंसी, ऐसे करिये आवेदन