UP: अब आंगनबाड़ियों पर बायोमेट्रिक प्रणाली के जरिये मिलेगा पौष्टिक आहार, सरकार ने लिया अहम फैसला
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर यूपी से है, जहाँ उत्तर प्रदेश में अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के बीच बायोमेट्रिक प्रणाली के जरिये पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा, वहीं उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने इस सिलसिले में मंगलवार को एक प्रस्ताव पर मंजूरी दी।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की बैठक में बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पौष्टिक आहार योजना के तहत पोषाहार वितरण में बायोमीट्रिक प्रणाली के वास्ते ई-पॉस मशीन लगाने एवं चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है।
वहीं बाल विकास एवं पौष्टिक आहार विभाग में पोषाहार के वितरण में भौतिक रूप से किये जा रहे सत्यापन की प्रक्रिया जटिल होने के साथ-साथ कम पारदर्शी भी है। इसके साथ ही लाभार्थियों के बीच पौष्टिक आहार के वितरण के सत्यापन की भी कोई तकनीकी व्यवस्था नहीं है।
बता दें इस व्यवस्था के लागू होने से बाल विकास परियोजनाओं में अनुपूरक पौष्टिक आहार के वितरण के सत्यापन के लिये ई-पॉस मशीनों से लाभार्थियों को शत-प्रतिशत फायदा मिल सकेगा और उन्हें सही मात्रा में पोषाहार मिल सकेगा।
Also Read: UP News: योगी सरकार ने कैबिनेट में 6 डेयरी प्लांट को लीज पर देने का लिया फैसला