मेट्रो से लेकर रिवर फ्रंट तक अखिलेश यादव ने मांगे वोट, बोले- फिरोजाबाद में बांटे जा रहे नोट

सपा अध्यक्ष- शहर को जहां छोड़ा था, उससे आगे नहीं बढ़ा

Sandesh Wahak Digital Desk : सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को लखनऊ मेट्रो से मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जहां शहर को छोड़ गया था, शहर उससे आगे नहीं बढ़ा है। उन्होंने सपा के मेयर प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

अखिलेश ने कहा, बीजेपी ने लखनऊ को कचरा बना दिया। बीजेपी सरकार में लूट और भ्रष्टाचार बढ़ा है। नालियों तक की सफाई नहीं हो पाई है। जनता के लिए बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है। इन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश को कूड़ा बना दिया है। अखिलेश ने श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन से यात्रा की शुरुआत की और भूतनाथ स्टेशन पर समाप्त किया। इसके बाद अखिलेश कार्यकर्ताओं के साथ गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और लोग गोमती नदी साफ करेंगे

अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी की गंदगी आप देख लो। गोमती नदी के किनारे हम लोग खड़े हैं। कितनी बदबू आ रही है। समाजवादी पार्टी का जो विकास दिख रहा है, अगर यह पूरा बन जाता तो वर्ल्ड क्लास तरीके का रिवर फ्रंट देखने को मिलता। अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और लोग गोमती नदी साफ करेंगे।

अखिलेश ने कहा, लखनऊ में सरकार ने कुछ नया नहीं किया। मेट्रो बढऩे से जाम से मुक्ति मिलती। अखिलेश यादव  ने कहा कि हमारी सरकार के बाद मेट्रो में कोई विस्तार नहीं हुआ। इकाना स्टेडियम को आज दुनिया देख रही है। बीजेपी ने सच को साबित करने के लिए कंपनी हायर की है। समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में एक नंबर पर अपने आप को देखती है और बीजेपी उसके बाद आएगी।

फिरोजाबाद में बीजेपी के लोग बांट रहे नोट

अखिलेश ने कहा, फिरोजाबाद में एक वीडियो सामने आया, जिसमें बीजेपी के लोग नोट बांट रहे हैं। वोट डालने से पहले जिस तरीके से वीडियो सामने आए आ रहे हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। शाहजहांपुर के उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि दिवालियापन है। शाहजहांपुर के कार्यकर्ता भी बहुत दुखी हैं।

Also Read :- सीएम आवास के बाहर आग लगाने वाले युवक की मौत, अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.