UP: NIA ने की बड़ी छापेमारी, इन 8 जगहों पर मारा छापा

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सीपीआई (माओवादी) मामले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें एनआईए द्वारा आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी स्थित एक घर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार की सुबह छापा मारा। वहीं एनआईए की टीम घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी दो युवतियों से पूछताछ कर रही है, फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

जिस मकान में पूछताछ चल रही है। उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है। इसके साथ ही एनआईए की टीम ने मंगलवार की सुबह देवरिया शहर के उमानगर इलाके में छापा मारा। वहीं जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामनाथ चौहान के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

बता दें वह घोषी के उपचुनाव में सपा का प्रचार कर रहे थे, घर के अंदर परिवार के कई लोगों से एजेंसी पूछताछ कर रही है। रामनाथ पहले बीएसपी से भी जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य जगहों पर भी एनआईए की नजर है, जहाँ नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा : BJP के पाप का घड़ा अब भर गया, 2024 में उनकी हार तय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.