UP News : चार महीने पहले लापता हुआ युवक, परिजनों ने जताई ये आशंका
UP News : चार महीने पहले राजधानी के लुलू माल से अपने घर कैसरगंज वापस लौटते समय लापता हुए युवक का अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। परिजनों की तरफ से युवक की गुमशुदगी को लेकर बाराबंकी जिले की देवा कोतवाली में सूचना दी गई है। साथ ही परिजनों ने अपने बेटे के जैसे दिखने वाले एक युवक के राजधानी में होने की जानकारी पर उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पीड़ित पिता मोहम्मद रफी, ग्राम गंज मजरे जलालपुर बसहिया, पुलिस चौकी गंडारा, थाना कैसरगंज जिला बहराइच की तरफ से देवा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका बेटा आलम उर्फ भल्लर बीते चार महीने पहले दो जुलाई को अपने साथी वकाश और सिरताज के साथ किराये की गाड़ी से राजधानी लखनऊ के लुलू माल में घूमने आया था। घर वापसी के समय रात तकरीबन दस बजे माती पुलिस की तरफ से वाहन चेकिंग के दौरान घबराकर आलम और सिरताज भाग निकले। इस बीच पुलिस ने वकाश और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पीड़ित के अनुसार बाद में सिरताज, वकाश और ड्राइवर तीनों वापिस आ गए, लेकिन आलम नहीं लौटा।
आलम की गुमशुदगी को लेकर पिता की तरफ से चार जुलाई को सूचना देवा पुलिस को दी गई थी। वहीं चंद रोज पहले परिजनों के एक परिचित ने आलम जैसे एक युवक को राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास दिखने का दावा किया। उसने परिजनों को उस युवक की फोटो भी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से भेजी। तस्वीरों में युवक काफी कमजोर और बीमार लग रहा है, साथ ही उसके हाथ में चोट भी लगी है। हालाँकि परिजनों की तरफ से युवक की पहचान पक्के तौर पर अपने बेटे के रूप में नहीं की गई है।
परिजनों का कहना है कि वो लगातार फोटो में दिख रहे युवक की पहचान के प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि हो सकता है कि उनके बेटे को गलत किस्म के लोगों ने बंधक बनाकर टॉर्चर किया हो जिससे उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया और वो किसी को पहचान नहीं पा रहा है।
ये भी पढ़ें – Amethi News: रेलवे के पोल पर लटका मिला महिला का शव, सुसाइड की आशंका