UP News : गोंडा में बाढ़ के पानी में डूबकर युवक की मौत, बकरी को सुरक्षित जगह ले जाते समय हुआ हादसा

UP News : गोंडा जिले में बाढ़ के पानी में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तरबगंज के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विशाल कुमार ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के ब्यौंदा माझा निवासी दलित युवक विनोद कुमार (25) गांव में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण सोमवार शाम करीब सात बजे नाव से अपनी बकरी को लेकर सुरक्षित स्थान के लिए निकला था। रास्ते में घाघरा नदी के तेज बहाव के कारण वह बाढ़ के पानी में डूब गया। काफी देर तक परिजनों से उसका संपर्क नहीं हो पाने पर तलाश शुरू की गई तो नाव और बकरी बरामद कर ली गई, लेकिन विनोद का कोई पता नहीं चला।

एसडीएम ने बताया कि आज सुबह नदी में विनोद का शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस बीच, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज सुबह तहसील कर्नलगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नकहरा तथा बहुवन मदार माझा का निरीक्षण किया तथा बाढ़ पीड़ितों को शासन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें – Maharajganj: मरीजों से एक रुपया अधिक वसूली पर अस्पताल में हंगामा, विधायक ने जमकर लगाई फटकार, देखें Video

Get real time updates directly on you device, subscribe now.