UP News : यूपी के लाखों कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे इतने हजार रुपये
UP News : यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस महीने के अंत तक योगी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। सीएम योगी के आदेशनुसार प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख के करीब पेंशनरों के खाते में इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में कई हजार रुपये की धनराशि आने वाली है। दरअसल कर्मचारियों को तीन महीने के महंगाई भत्ते के एरियर का इंतजार है, जो जल्द ही समाप्त होने वाला है। जुलाई से सितंबर तक का बकाया एरियर कर्मचारियों और पेंशनरों के खाते में आएगा।
गौरतलब है कि राज्य कर्मचारियों का वेतन योगी आदित्यनाथ की सरकार में तीन गुना बढ़ा है। साल 2017 में कर्मचारियों को करीब 16000 रुपये मासिक मिला करता था, जो 2024 में बढ़कर लगभग 47000 मासिक हो गया है। इसी अनुपात में प्रदेश के पेंशनर्स की पेंशन में भी बढ़ोतरी जमकर हुई है। पिछले 7 साल में महंगाई भत्ते में भी 53 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में लगभग आठ लाख कर्मचारियों को योगी सरकार की तरफ से दीपावली से पहले वेतन भुगतान किया गया था। साथ ही उनके बोनस को लेकर भी आदेश जारी किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार एरियर के भुगतान से कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में चार से चौदह हजार रुपये की धनराशि देने का काम सरकार की तरफ से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – UP News : बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजाति भागीदारी उत्सव के साक्षी बनेंगे देश-विदेश के कलाकार