UP News : योगी कैबिनेट की बैठक कल, इन प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर यूपी से है, जहां योगी 2.0 की कैबिनेट बैठक अब अयोध्या में होने जा रही है। बता दें इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, वहीं गुरुवार सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक अंतरराष्ट्रीय कथा धाम में होगी। बता दें मध्य प्रदेश और राजस्थान में यूपी सरकार के मंत्री बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जहाँ चुनाव प्रचार में जुटे मंत्रियों को भी कैबिनेट की बैठक में हाजिर रहने का फरमान जारी हुआ है।

वहीं ऐसा पहली बार नहीं है, जब कैबिनेट की बैठक लखनऊ से बाहर होने जा रही है। वर्ष 2019 में कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में योगी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जहाँ इस बैठक में कैबिनेट ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। वहीं अयोध्या में होने जा रही कैबिनेट बैठक में करीब 25 प्रस्ताव रखे जाने हैं, जिसमें अयोध्या के माझा जमथरा गांव में भारतीय मंदिर वस्तुकला संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है।

छठवीं शताब्दी से लेकर अब तक मंदिरों की वास्तुकला का प्रदर्शन और 25 एकड़ भूमि पर्यटन विभाग को दिये जाने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। इस कैबिनेट मे देवीपाटन धाम तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद और श्री अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की स्थापना का विधेयक भी पेश करने का प्रस्ताव आ सकता है।

विधानमंडल की शीतकालीन सत्र में विधेयक पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही उप्र अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

Also Read: UP News : धड़ल्ले से जलाई जा रही पराली, सीएम को आदेश को दिखा रहे ठेंगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.