UP News : पेड़ पर चढ़ी महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, गले में डाला फंदा और डीजल छिड़का, इस मांग पर अड़ी
UP News : हरदोई जिले में हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह से नाम काटे जाने का आरोप लगाकर एक महिला गांव में ही नीम के पेड़ पर चढ़ गई। बता दें इस दौरान महिला दुपट्टे का फंदा डाले थी, कपड़ों को डीजल से भिगो रखा था और माचिस भी पास थी। वहीं लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह हाइड्रा की मदद से महिला को पेड़ से नीचे उतारा।
सिरसा गांव निवासी शिवरानी राठौर ब्लॉक के ही गीता आजीविका स्वयं सहायता समूह की सचिव है, उसका पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट फक्ट्री में काम करता है। वहीं गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे वह गांव के बाहर एक नीम के पेड़ पर चढ़ गई।
जिसकी जानकारी पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए, वहीं कुछ ही देर में सवायजपुर के नायब तहसीलदार राजेश कुमार, हरपालपुर कोतवाल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
वहीं महिला से नीचे आने के लिए कहा गया, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कराने के लिए अड़ गई। इस बीच महिला कभी डीजल अपने शरीर पर छिड़क रही थी, तो कभी फंदा डालकर जान देने की धमकी देती रही। वहीं महिला को काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं मानी। लगभग पांच घंटे बाद सांडी नगर पालिका से हाइड्रा मंगवाई गई और महिला को किसी तरह नीचे उतरवाया गया।
Also Read : RML अस्पताल रिश्वत मामला: CBI ने दो और लोगों को किया अरेस्ट, अब तक कुल 11 लोग गिरफ्तार