UP News : शादी की खुशियां मातम में बदली, हाइटेंशन से टच हुआ डीजे, दो सगे भाइयों समेत 3 की हुई मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक बारात चढ़ते समय डीजे सिस्टम हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे करंट लगने से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई, वहीं तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। जानकारी के अनुसार घटना कोखराज थाना क्षेत्र में उसरा गांव का है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं तीन झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं बारात में शामिल लोगों के मुताबिक कौशांबी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव के रहने वाले पिंटू की शादी कोखराज इलाके में उसरा गांव की लड़की अमृता प्रजापति के साथ तय हुई थी।

वहीं शनिवार की रात बारात अपने तय समय पर उसरा गांव पहुंच गई और नाश्ते के बाद बाराती डीजे की धुन पर नाचते गाते दुल्हन के घर की ओर जाने लगे। तभी बारात अभी रास्ते में ही थी कि तेज आंधी पानी शुरू हो गई, ऐसे में डीजे को भींगने से बचाने के लिए किसी ने ऊपर छाता तान दिया।

संयोग से आगे बिजली की हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी, ऐसे में यह छाता हाइटेंशन लाइन से छू गया और छाते के जरिए करंट डीजे में और डीजे के जरिए उससे सट कर चल रहे दो सगे भाइयों राजेश और रवि पुत्र राम भवन निवासी दुल्हनियापुर और डीजे लेकर आए युवक के शरीर में उतर गया। इससे मौके पर ही इन तीनों की मौत हो गई, वहीं पास में ही खड़े तीन अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Also Read : Ritesh Pandey Ambedkar Nagar: बीजेपी की आंधी में चुनाव जीतने वाले नेता पर PM मोदी ने जताया विश्वास, बनाया प्रत्याशी

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.