UP News: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के काफिले की गाड़ी एक्सीडेंट, 3 जवान घायल, टला बड़ा हादसा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के काफिले  में शामिल सिक्योरिटी वैन का अचानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में तीन जवान घायल हो गए।

सिक्योरिटी की बोलेरो मंत्री नंदी की फॉर्च्यूनर कार के ठीक पीछे थी। ट्रैक्टर से टकराने की वजह से बोलेरो कार में सवार सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हुए। इस हादसे में मंत्री नंदी की फॉर्च्यूनर कार बाल बाल बची है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा संत कबीर नगर के कांति चौराहे के पास हुई। लोगों का आरोप है कि, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। जिसमें CRPF के तीन जवान और बोलेरो ड्राइवर घायल हुआ है।

हादसे के बाद मंत्री ने घायल जवानों को बस्ती जिले के श्रीकृष्ण मिशन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अपने साथ है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल लेकर गए। CRPF के दो जवानों के सिर और एक के हाथ में चोंट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर बस्ती जिले के एडिशनल एसपी और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे थे।

बता दें कि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ गोरखपुर औद्यौगिक विकास प्राधिकरण के 35 वें स्थापना दिवस समारोह से लौट रहे थे। तभी संत कबीर नगर कांति चौराहे के पास उनके काफिले में शामिल कार ट्रैक्टर से टकरा गई।

घटना के बावत संत कबीर पुलिस ने एक्स पर जानकारी साझा की है। पुलिस ने बताया कि, 30 नवंबर को थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत नेशनल हाईवे 27 पर भुजैनी के पास मंत्री यूपी सरकार की स्थायी स्कोर्ट गाड़ी अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। जिसमें घायल जवानों को बस्ती जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया।

Also Read: Wayanad: दो दिवसीय वायनाड दौरे पर प्रियंका गांधी, जनसभाओं को करेंगी संबोधित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.