UP News: डॉयल 112 की महिला कर्मचारियों का हंगामा बढ़ा, सीएम हाउस का कर रही घेराव
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस के डॉयल 112 में तैनात महिला कर्मचारियों में असंतोष फूट पड़ा है, जहाँ यह सभी महिला कर्मचारी डॉयल 112 के कंट्रोल रूम में बतौर कम्यूनिकेशन अफसर तैनात हैं। वहीं इनका आरोप है कि अब तक उन्हें ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला है, वेतन भी जो मिल रहा है वह बहुत कम है।
इस बात को लेकर इन महिलाओं ने पहले ही डॉयल 112 के एडीजी को अल्टीमेटम दे दिया था, जिसके बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर यह सभी महिला कर्मचारियों ने मंगलवार को कामकाज ठप कर दिया। जिसके बाद जुलूस के रूप में ये सभी महिला कर्मचारी सीएम हाउस का घेराव करने निकल पड़ीं, डॉयल 112 की एडीजी ने हंगामा कर रहीं इन महिला कर्मचारियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया।
वहीं उन्होंने सभी समस्याओं का मिल बैठकर समाधान निकालने का भरोसा भी दिया लेकिन महिला कर्मचारियों ने साफ कर दिया कि अब फैसला होने तक वह काम पर नहीं लौटेंगी।
डॉयल 112 मुख्यालय पर काफी देर तक प्रदर्शन के बाद इन सभी महिला कर्मचारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का फैसला किया, इसके बाद नारेबाजी करते हुए ये सभी महिला कर्मचारी जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर चल पड़ीं।
जिसके बाद में स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख इन सभी महिला कर्मचारियों को रजमन बाजार में पुलिस ने रोक लिया और इन्हें हिरासत में लेते हुए फिलहाल इको गार्डन भेजा गया है।
Also Read: Lucknow: लोहिया संस्थान के पैड पर फर्जी नर्सिंग अभ्यर्थियों की सूची जारी, मचा हड़कंप