UP News : बिजली कटौती पर लखनऊ में कई जगह बवाल, कई जगह की सप्लाई ठप

UP News : लखनऊ में गहराते बिजली संकट के बीच बवाल भी बढ़ता जा रहा है, जहां बुधवार रात बिजली गुल होने से नाराज लोगों ने प्रियदर्शिनी और गहरू उपकेंद्रों का घेराव किया। इसके साथ ही सीतापुर रोड जाम कर रात तीन बजे तक प्रदर्शन, हंगामा किया। बता दें प्रियदर्शिनी उपकेंद्र के 10 हजार उपभोक्ता पूर्व अफसरों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं।

यहां अतिरिक्त 33 केवी लाइन बनाई गई होती तो यह स्थिति न आती। बुधवार रात एक बजे फॉल्ट के चलते उपकेंद्र की बिजली गुल हो गई। इससे गर्मी से बेहाल लोग डेढ़ बजे सीधे उपकेंद्र पहुंचे और नारेबाजी, गाली-गलौज और मारपीट पर अमादा हो गए। यह देख एसडीओ, जेई आदि कर्मचारी भाग निकले, वहीं पकड़ में आए ऑपरेटर से लोगों ने अभद्रता की।

दूसरी ओर बिजनौर और सरवननगर गांव में बुधवार रात नौ बजे लो वोल्टेज की समस्या आई, वहीं लोगों ने कई बार गहरू उपकेंद्र पर इसकी शिकायत की पर समस्या दूर नहीं की जा सकी। इसके बाद रात 11 बजे अचानक पूरी सप्लाई ही ठप हो गई। इससे गुस्साए लोग उपकेंद्र पहुंचे और हंगामा करने के साथ कंट्रोल रूम में घुसकर सारे फीडर बंद कर दिए।

इससे चंद्रावल, नटकुर, कासिमखेड़ा, सरैया, शाहपुर मझिगवां, नूरनगर भदरसा, माती व कमलापुर सहित कई गांवों की सप्लाई ठप हो गई। कर्मचारियों ने सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लाठी फटकारकर प्रदर्शनकारियों को भगाया। रात करीब दो बजे सप्लाई चालू हुई।

Also Read : UP News : प्रदेश में पारा 49°C पहुंचा, 24 घंटे में 51 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.