UP News : जाली DL और आधार बनाने वाले गैंग के दो साथी गिरफ्तार

Lucknow News : अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से पीवीसी चिपकार्ड खरीदकर फर्जी डीएल और आधार कार्ड बनाने वाले गैंग के दो जालसाजों को यूपी एसटीएफ ने मथुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सात जाली डीएल, 12 जाली डीएल की कॉपी, दो जाली आधार की कॉपी, एक आधार, एक पेन कार्ड, डेबिट कार्ड, एक प्रिंटर, दो मोबाइल, करीब 2200 रुपए और एक आरसी समेत अन्य सामान बरामद किया है।

एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि काफी दिनों से आगरा और आसपास के जिलों में जाली ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड बनाने की सूचना मिल रही थी। इस टास्क पर एएसपी एसटीएफ आगरा राकेश की टीम को लगाया गया। जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोग आरटीओ ऑफिस मथुरा के आसपास जाली डीएल व आधार कार्ड बनवाने का खेल कर रहे हैं। सूचना मिली कि गैंग के दो सदस्य श्रीजी मार्केट के पास कांशीराम कट सर्विस रोड पर बैठे हैं। इसपर घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम रूप किशोर निवासी नरसीपुरम कालोनी रिफाइनरी मथुरा और पुरुषोत्तम उर्फ पवन शर्मा निवासी लक्ष्मीनगर जमुनापार मथुरा बताया।

आरोपियों ने कबूला कि वे आसपास के दलालों से आधार कार्ड और फोटो लेकर जाली डीएल तैयार करते हैं। उक्त लाइसेंस के कार्ड इंकजेट पीवीसी चिपकार्ड अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से मंगाते हैं। फिर ऑनलाइन ही क्यूआर जनरेट की साइड पर जाकर क्यूआर कोड तैयार कर आरटीओ के पूर्व में बने कार्डों पर साइन को छोड़कर अन्य डाटा इरेज कर दूसरा डाटा टाइप कर वही साइन बने रहने देते थे। उसके बाद प्रिंट निकालकर अपने एजेंट को दे देते थे। आरोपियों ने कबूला कि वे प्रति लाइसेंस बनवाने के करीब तीन हजार रुपए लेते थे। आरोपी रूपकिशोर पूर्व में जालसाजी में जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें – UP News : रुपयों के लालच में बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, शव को कमरे में बंद कर लगाई आग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.