UP News: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक शातिर के पैर में लगी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: नोएडा के सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान फर्रुखाबाद निवासी निलेश चौहान और नोएडा के बहलोलपुर निवासी आदित्य कुमार के रूप में हुई है जो 50 से अधिक आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम बहलोलपुर अंडरपास पर जांच कर रही थी तभी गढ़ी गोल चक्कर की तरफ से बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे।
उन्होंने बताया कि जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने लगभग एक किलोमीटर दूर तक उनका पीछा किया। अवस्थी ने कहा खुद को घिरता देख एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली एक आरोपी के पैर में जा लगी। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से एक तमंचा, चोरी किए आठ मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Also Read: ‘जबरन पारित किया गया विधेयक…’ वक्फ संशोधन बिल पर बोलीं सोनिया गांधी