UP News : खड़े ट्रक में घुसी ट्रैवलर बस, दो की मौत और 15 घायल, कोहरे के चलते हुए हादसा
UP News : उत्तर प्रदेश में आज के दिन घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं घने कोहरे के बीच बागपत जिले में पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, करीब 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बागपत के खेकड़ा के पास पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे पर बुधवार को भीषण हादसा हुआ। यहां ट्रक और ट्रवलर बस के बीच भयानक हादसा हो गया, इस हादसे में 12 से 15 लोग घायल हो गए। दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चार सरकारी 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को चारों एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। खेकड़ा के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर लकड़ी के ट्रक में पंजाब के श्रद्धालुओं की ट्रेवलर गाड़ी घुस गई।
जो वृंदावन से वापस लौट रहे थे। जिसमें सवार दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 श्रद्धालु घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पंजाब के बालाचौर की रहने वाली मनीषा ने बताया कि उनके कस्बे से श्रद्धालु एक ट्रेवलर बस में सवार होकर वृंदावन आये थे।
जिसमें 15 महिला श्रद्धालु सवार थी, वहीं उन्होंने बताया कि वृंदावन से वापस लौटते समय मंगलवार रात करीब 12 बजे उनकी गाड़ी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर खेकड़ा के समीप पहुंची तो पेरिफेरल पर खड़े लकड़ी से भरे ट्रक पीछे से घुस गई। इस हादसे में सीमा (44) पत्नी सतीश कुमार, मनदीप (38 ) पत्नी बख्शीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कामना, नीलम कुमारी, कांता रानी, नेहा अमन, निशु, रीना, कुलवंत सिंह, मनीषा, ईशा, ध्रुव समेत 15 घायल हो गए।