UP News : जौनपुर में हत्या की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई
UP News : जौनपुर में यूपीएसटीफ ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज असलहे, दो बाइक, मोबाइल फोन और कारतूस बरामद किया है। एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश एक सीमेंट व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ द्वारा आरोपी सुनील, जयहिंद और सुशील को व्यवसायी कमलेश पाठक की हत्या की योजना बनाते हुए बुधवार को सिकरारा थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी सुनील उपाध्याय ने बताया कि संजय सिंह की पत्नी का सम्बन्ध बाबी उर्फ सैफ से है। संजय की जमीन कमलेश पाठक ने खरीद ली थी, जिस पर बाबी उर्फ सैफ खरीदी हुई जमीन को वापस करने का दबाब बना रहा था। उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इसको लेकर लगभग एक वर्ष पहले कमलेश पाठक द्वारा बाबी उर्फ सैफ, संजय सिंह की पत्नी के खिलाफ थाना सिकरारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इसी रंजिश को लेकर बाबी उर्फ सैफ ने सुनील उपाध्याय से मिलकर कमलेष पाठक की हत्या करने की योजना बनाई थी। इस घटना को अंजाम देने के लिए 12 लाख रूपये में बात तय हुई। सुनील उपाध्याय को बाबी उर्फ सैफ ने असलहा उपलब्ध कराया।
इससे पहले कि तीनों आरोपी कमलेश पाठक की हत्या को अंजाम दे पाते एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सुनील उपाध्याय पर जिले में पहले भी आपराधिक मुकदमे कई धाराओं में दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें – Lucknow में भीषण सड़क हादसा, दो हिस्सों में बंटी बाइक, युवक की मौत