UP News: पुल हादसे में तीन की मौत, निलंबन की जद में पांच अभियंता, गूगल मैप भी सवालों के घेरे में

Sandesh Wahak Digital Desk: बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बने अधूरे पुल से कार गिरने की दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन ने गंभीर लापरवाही की जांच कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। रिपोर्ट में पुल पर आवागमन रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम न किए जाने को हादसे की मुख्य वजह बताया गया है। इस घटना के बाद पुल से जुड़े बदायूं पीडब्ल्यूडी विभाग के पांच अभियंता अनुशासनात्मक कार्रवाई की जद में आ गए हैं।

गूगल मैप भी कटघरे में

हादसे में गूगल मैप की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। गूगल मैप पर यह रास्ता चालू दिखाया गया था, जबकि पुल अधूरा था और इसके एप्रोच रोड सितंबर 2023 में आई बाढ़ में बह गए थे। प्रशासन ने गूगल को दोषी ठहराते हुए इस रास्ते को मैप से हटवा दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित मुड़ा गांव के पास यह पुल अधूरा है। बाढ़ के दौरान एप्रोच रोड बहने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। लोक निर्माण विभाग ने अवरोधक के तौर पर दीवार लगाई थी, लेकिन कुछ लोगों ने उसे तोड़ दिया। इसी टूटे अवरोध की वजह से गूगल मैप के सहारे जा रहे वाहन चालक रास्ते का अंदाजा नहीं लगा सके। रविवार तड़के कार पुल के छोर से 20 फीट नीचे जा गिरी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

डीएम की जांच रिपोर्ट

बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव ने घटना के बाद मौके का निरीक्षण कर जांच कराई। रिपोर्ट में कहा गया कि अवरोधक और संकेतक पर्याप्त नहीं थे। छोटी दीवार टूटने के बाद आवागमन रोकने का कोई अन्य प्रबंध नहीं किया गया था।

अभियंताओं पर गिरी गाज

इस घटना के बाद मुख्य अभियंता अजय कुमार ने अधिशासी अभियंता नरेश कुमार, सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ और अभिषेक कुमार, तथा अवर अभियंता अजय गंगवार और महाराज सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इनका निलंबन तय माना जा रहा है।

प्रशासन की जिम्मेदारी और लापरवाही पर सवाल

यह हादसा प्रशासन की लापरवाही और आधुनिक तकनीकी प्लेटफॉर्म्स के उपयोग पर सही निगरानी की कमी को उजागर करता है। क्या प्रशासन और तकनीकी सेवा प्रदाता इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भविष्य में कदम उठाएंगे, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

Also Read: Lucknow News: मुख्तार अंसारी की इनामी पत्नी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, विभूतिखंड में स्थित…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.