UP News : कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत तीन पर रंगदारी मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज
UP News : संभल के कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा समेत तीन लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इनपर रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
एफआईआर के अनुसार संभल कोतवाली के गांव के शख्स का आरोप है कि वह अपने प्लाट की पुरानी बाउंड्रीबाल पर काम करवा रहा था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अपने भाई और सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां चल रहे काम का विरोध किया। गांव के शख्स का आरोप है कि उन्होंने निर्माण कार्य को करने के लिए पांच लाख की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निर्माण को अवैध बताया और कहा कि उन्होंने परिवार समेत मौके पर धरना दिया था। वहीं, पिछले दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का भी एक केस दर्ज हुआ था। सदर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा समेत तीन अन्य के खिलाफ प्लाट विवाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि विजय शर्मा ने पीड़ित देशराज सिंह को धमकाया।
स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई के लिए दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं। विजय शर्मा और उनके भाइयों ने उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी।
ये भी पढ़ें – Etawah News : ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार, दो विदेशी समेत तीन की मौत