UP News : यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज पर बने गड्ढे में डूबे तीन बच्चों की हुई मौत, बचाने के लिए कूदे लोग भी डूबे

UP News : आगरा में खंदौली यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर बने गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चों को डूबते देख महिला सहित 6 लोग बचाने के लिए पानी मे कूद गए। वहीं बच्चों को बचाने के प्रयास में सभी डूबने लगे, जहां घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस ने सभी को बाहर निकाला, जिनमें तीन बच्चों की मौत हो गई।

वहीं अन्य लोगों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। इस घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए। खंदौली यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर कानपुर व आरैया के रहने वाले सात मजदूर परिवार विगत दिनों से यहां तम्बू लगाकर रह रहे हैं। आसपास के गावों में जाकर समान बचते थे।

रविवार सुबह पास में ही बने पानी से भरे गड्ढे में तीन बच्चे हिना, खुशी व चांदनी नहाने के लिए कूद गए। कुछ ही देर बाद तीनों डूबने लगे। आवाज सुनकर परिवार की महिला नगीना पत्नी छिगा, अनुराधा, रागिनी, प्राची, सनी व रिया भी कूद गईं। सभी डूबने लगे, जिन्हें देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने रस्सी डालकर सभी को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

Also Read : UP News : प्रयागराज में अपना दल एस के नेता की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.