UP News : 2 से 8 अक्टूबर तक प्राणि उद्यान में इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री, साथ लाना होगा ये कार्ड
UP News : यूपी में दो अक्टूबर यानी महात्मा गांधी जयंती से लेकर आठ अक्टूबर के बीच लखनऊ, गोरखपुर और कानपुर प्राणि उद्यान में वन्य जीव सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान 12 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को प्राणि उद्यान में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। फ्री एंट्री के लिए बच्चों को स्कूली यूनिफॉर्म में परिचय पत्र के साथ आना होगा।
वन्य जीव सप्ताह में एक तरफ जहां स्कूली छात्रों को जागरूक किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ राज्य पक्षी सारस, राज्य वन्य पशु बारहसिंघा, डॉल्फिन और सांप आदि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में भी वन्य प्राणि सप्ताह के तहत अनेक प्रतियोगिताएं होंगी। सभी प्रतियोगिताएं वन्य जीव व पर्यावरण से ही जुड़ी होंगी। दो अक्टूबर को स्कूली बच्चों के लिए बारादरी में तीन वर्ग में वन्य जीव व पर्यावरण पर आधारित वाइल्ड लाइफ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। आठ अक्टूबर को लखनऊ प्राणि उद्यान परिसर में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें –UP Politics: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही का मनोबल तोड़ना चाहते हैं भाजपा के माननीय