UP News : मुरादाबाद में तमिलनाडु पुलिस पर हुआ हमला, चोरी का माल बरामद करने पहुंची थी टीम, दो दरोगा हुए जख्मी

UP News : मुरादाबाद में डकैती का माल बरामद करने पाकबड़ा पहुंची तमिलनाडु की पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, वहीं इस हमले में पाकबड़ा थाने के दो उपनिरीक्षक भी घायल हो गए। पुलिस ने नौ नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। तमिलनाडु के बिल्लुपुरम थाना निवासी गीता देवी के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने छह अप्रैल को डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

तमिलनाडु पुलिस की छानबीन के दौरान कुछ बदमाशों को हिरासत में ले लिया था। वहीं पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि डकैती का माल मुरादाबाद के पाकबड़ा निवासी सराफा व्यापारी पास है। वहीं इसके बाद तमिलनाडु की पुलिस ने पाकबड़ा पुलिस से संपर्क किया। तमिलनाडु की टीम रविवार को सराफा बाजार निवासी अकबर और युसूफ की सराफा की दुकान पर पहुंच गई।

यहां पर पुलिस ने माल की तलाशी शुरू की तो सराफा व्यापारी ने विरोध किया। इसके बाद तमिलनाडु की पुलिस ने पाकबड़ा पुलिस से संपर्क किया। तमिलनाडु की टीम रविवार को सराफा बाजार निवासी अकबर और युसूफ की सराफा की दुकान पर पहुंच गई। यहां पर पुलिस ने माल की तलाशी शुरू की तो सराफा व्यापारी ने विरोध किया। कुछ लोगों ने पुलिस से गाली गलौज शुरू कर दी। आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया।

पुलिस ने अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी पाकबड़ा थाने को दी। थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान मारपीट में पाकबड़ा थाने में तैनात दारोगा कुलदीप तोमर और आकाश त्यागी घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने हमला कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है।

Also Read : हनी ट्रैप में फंसाकर सैन्यकर्मियों को जासूस बना रही ISI

Get real time updates directly on you device, subscribe now.