UP News: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन की कोच का टूटा कांच, दी गई लिखित चेतावनी
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बरेली जिले में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव का मामला सामने आया है। जिसमें ट्रेन के एक कोच का कांच टूट गया। यह घटना धनेटा क्रॉसिंग के पास की है।
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बरेली जंक्शन से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। क्षेत्राधिकार द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि ट्रेन पर पथराव की सूचना मिली थी। जिसके बाद मामले की जांच की गई। पता चला कि क्रॉसिंग के पास ही सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक मकान है। उस मकान में कई किराएदार रहते हैं। घटना वाले दिन किराएदारों के लगभग 7 से 8 बच्चे छत पर खेल रहे थे। खेलते वक्त इन्हीं बच्चों में से एक 8 साल के बच्चे ने सामने से गुजरती ट्रेन पर पत्थर मार दिया।
बच्चे द्वारा फेंके गए पत्थर से ट्रेन के एसी कोच का शीशा टूट गया। मामले की जांच में साफ हुआ कि खेल-खेल में 8 साल के बच्चे ने पत्थर फेंका था। पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले बच्चे और उसके पिता को हिदायत देकर छोड़ दिया है। पुलिस द्वारा दी गई लिखित चेतावनी में कहा गया कि यदि इस तरह की घटना फिर से घटी। तो दोषियों के विरुद्ध करोठ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: ‘अब तेरी उल्टी गिनती शुरू…’, बागेश्वर बाबा को मिली जान से मारने की धमकी