UP News : एसटीएफ ने बरामद की 60 लाख रुपये की चरस, एक तस्कर गिरफ्तार
UP News : स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ टीम ने तौसीफ नाम के एक तस्कर को पकड़ा है, जिसके कब्जे से साठ लाख रुपये के अनुमानित मूल्य की ग्यारह किलो (11.582 किलोग्राम) से ज्यादा की चरस बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करता है।
मिली जानकारी के अनुसार तौसीफ पुत्र मोहम्मद जमाल, बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है, जिसे बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा के पास से एसटीएफ ने देर रात पकड़ा है। यूपी एसटीएफ को काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों के तस्करों की तलाश थी। सूचना के आधार पर पता चला कि एक व्यक्ति नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर सड़क के रास्ते से दिल्ली जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर अहमदपुर टोल प्लाजा के पास तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त तौसीफ रजा ने पूछताछ में बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है जो नेपाल से तस्करी कर यूपी और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर इसकी सप्लाई करता है। आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें – UP News : बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर जारी रहेगी रोक, हाईकोर्ट ने पीड़ितों को दिया ये मौका