UP News : पहाड़ों से भी ठंडा हुआ प्रदेश, 51 जिलों में कोहरे का अलर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश में अब कोहरे के साथ सर्दी बढ़नी शुरू हो गई, जहां रात के साथ अब दिन के तापमान में भी वृद्धि हो रही है। वहीं प्रदेश के 7 शहरों का अधिकतम पारा मसूरी से भी कम रिकॉर्ड किया गया, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, मेरठ में शुक्रवार को घना कोहरा रहा। वहीं लखनऊ में कोहरे से कुछ राहत जरूर मिली लेकिन सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ गई।
मौसम विभाग ने यूपी के 51 जिलों में शुक्रवार को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसमें 21 जिलों में ऑरेंज जबकि 30 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में विजिबिलिटी 30-40 मीटर रिकॉर्ड की गई। यही नहीं शनिवार को कई शहरों में बारिश होने का अनुमान है।
इसके साथ ही रात सबसे ठंडी बहराइच की रही, यहां 6.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जबकि सबसे गर्म दिन शाहजहांपुर का रहा। यहां पारा 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बता दें कोहरे के चलते गुरुवार को यातायात व्यवस्था इस कदर चरमराई कि लखनऊ से आने-जाने वाली 17 फ्लाइटें निरस्त करनी पड़ी, कई डायवर्ट भी की गईं। ट्रेनों की चाल ऐसी बिगड़ी कि शताब्दी व तेजस जैसी VIP ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ा। लखनऊ से गुजरने वाली 40 से ज्यादा ट्रेनें एक से आठ घंटे तक की देरी से चलीं, सबसे ज्यादा दिल्ली, पंजाब व जम्मू रूट की ट्रेनों पर असर पड़ा है।
Also Read : Lucknow: HDFC बैंक मैनेजर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा ‘और दुख सहना मुमकिन नहीं’