UP News : दीवार तोड़ते हुए रिहायशी सोसायटी में घुसी तेज रफ्तार बस, दो लोगों की हुई मौत

UP News : दिल्ली से सटे नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है, यहां सेक्टर-118 में एक तेज रफ्तार बस दीवार तोड़कर रिहायशी सोसायटी में घुस गई। ठेला लगाकर मोमो बेच रहे तीन भाई भी बस की चपेट में आ गए, जहां एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो हो गई, तीसरे का इलाज अभी जारी है।

मरने वाले दोनों भाई नेपाल के रहने वाले थे, इस हादसे के बाद कई यात्री भी बस के नीचे दब गए, इससे वह घायल हो गए। बता दें यह सड़क दुर्घटना नोएडा के सेक्टर-118 में मंगलवार शाम 7 बजे श्री राम अपार्टमेंट के पास हुई, सोसायटी में घुसी बस एक टूरिस्ट बस है। यह संतुलन खोने के बाद श्री राम अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर जा गिरी, दीवार के बाहर मोमो का ठेला था।

वहां नेपाल मूल के तीन युवक (दीपक, सुशील और पवन) खड़े होकर मोमो बेच रहे थे, तीनों बस की चपेट में आ गए, इस हादसे में दो भाई दीपक और सुशील की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए, जहां बस सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई जबकि, कुछ का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में था। इस कारण यह हादसा हुआ, ड्राइवर मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Also Read : हरदोई में बड़ा हादसा, झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक, 8 लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.