UP News : सपा नेता आजम खान को मिली बड़ी राहत, इस मामले में हुए बरी

UP News : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सोमवार को एक बड़ी राहत मिली है, जहां उन्हें रामपुर कोर्ट ने डूंगरपुर प्रकरण मामले में बरी कर दिया गया है। वहीं इस मामले में आजम खान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई हालांकि अभी आजम खान को जेल में ही रहना होगा। दरअसल अन्य दो मामलों में भी उन्हें सुनाई गई थी, जिसकी सजा वह काट रहे हैं हालांकि सपा नेता की ओर से जमानत के लिए अपील दायर की जा चुकी है।

सपा नेता आजम खान के खिलाफ 2019 में डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी, मारपीट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं के तहत गंज थाने में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे, जिनमें चार मुकदमों में फैसला आ चुका है। इसके साथ ही दो मामलों में सपा नेता बरी हो चुके हैं जबकि दो में सजा हो चुकी है।

वहीं इस मुकदमे में सपा नेता आजम खान, उनके करीबी रह चुके फसाहत अली खान शानू, इमरान, इकराम, शावेज खान, ठेकेदार बरकत अली को आरोपी बनाया गया था।

इन सभी आरोपियों को अब मामले में बरी कर दिया गया है, आजम खान के वकील जुबैर खान ने बताया कि जिन मामलों में आजम खान को सजा हुई है, उनके खिलाफ याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं और फिलहाल अदालतों में छुट्टियां चल रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि छुट्टियों के बाद कोर्ट की ओर से सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर की जाएगी, तब तक आजम खान जेल में ही रहेंगे।

Also Read : UP News : इरफान सोलंकी की 20 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की तैयारी, ईडी की पूछताछ जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.