UP News : बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह का सनसनीखेज आरोप, बोले- पुलिस मुझे मरवाना चाहती है

UP News : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है, वहीं उन्होंने कहा है कि पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर मुझे मरवाना चाहती है। फतेह बहादुर सिंह यूपी के पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह के बेटे हैं, जहां वह 2007 से 2012 की बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

इसके साथ ही फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। स्थानीय पुलिस वाले अपराधियों के साथ मिलकर मुझे जान से मारना चाहते है, वे लोग एक करोड़ रूपये चंदा भी इसके लिए इकट्ठा कर चुके हैं। मैंने ये सारी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बता दी है, बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि दस-बारह दिन हो गए, जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो हमने फिर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी, मेरे साथ कभी कोई हादसा हो सकता है।

बता दें फतेह बहादुर सिंह कैम्पियरगंज से विधायक हैं, जहां वह बसपा प्रमुख मायावती का करीबी रहे चुके हैं। बसपा सरकार में वह वन मंत्री रह चुके हैं, विधानसभा सत्र के दौरान वह मायावती के दाहिनी कुर्सी पर बैठे दिखाई देते थे लेकिन वक्त के साथ हालात भी बदले और बसपा से कैबिनेट मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह की मायावती से दूरियां बढ़ गईं।

Also Read : UP Politics : अखिलेश यादव का खुला ऑफर, बोले- 100 लाओ और सरकार बनाओ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.